बस्तर में खुलेंगे 4 से 5 बड़े स्टील प्लांट, सरपंच संघ की मांग पर CM भूपेश बघेल ने दी सहमति
रायपुर @ खबर बस्तर। बस्तर अंचल के विकास और समृद्धि के लिए 4 से 5 बड़े स्टील प्लांट खोले जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल ने सरपंच संघ की मांग पर बस्तर में स्टील प्लांट को खोलने की सहमति प्रदान की है, ताकि यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके।
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले से आए सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक के घोटपाल-हीरानार में उपलब्ध लगभग 500 एकड़ जमीन में उद्योग लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इसके लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित करने की आवश्यक्ता भी नहीं होगी।
स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम से कहा कि बस्तर से लौह अयस्क बाहर भेजा जाता है। इस अंचल के दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव सहित अन्य स्थानों में बड़े उद्योग लगने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं अन्य सहायक उद्योग धंधे भी प्रारंभ होंगे जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
Read More:
राज्यपाल व सरकार के बीच तनातनी: राजभवन ने सरकार को वापस लौटाई विशेष सत्र की फाइल, जानिए क्या है मामला! https://t.co/WPXckysLPJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 20, 2020
मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद महेन्द्र कर्मा की भी इच्छा थी कि दंतेवाड़ा सहित बस्तर अंचल में बड़े उद्योग लगे। उनकी इच्छानुरूप ही बस्तर का विकास किया जाएगा। सरपंच संघ की मांग पर राज्य सरकार द्वारा इस अंचल में 4 से 5 बडे़ स्टील प्लांट खोलने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी।
देवगुड़ी के संरक्षण की तारीफ
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सरपचों ने राज्य सरकार द्वारा आदिवासी समाज की आस्था के अनुरूप वनांचल क्षेत्रों में देवगुड़ी के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
Read More:
डॉ. रमन सिंह ने CM भूपेश को क्यों कहा- ‘आप PCC अध्यक्ष नहीं, मुख्यमंत्री हैं… सिर्फ शपथ लेने से काम नहीं चलता’ https://t.co/Aav1LtAerh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 21, 2020
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। सरपंचों ने बताया कि कोरोना संकट के समय गोबर विक्रय से मिली राशि ग्रामीणों के काम आयी। गोबर से पैसा मिलने से ग्रामीण खुश हैं। गोठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम भी किया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।