बस्तर की गोंडी भाषा को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान… Google ने तैयार किया यूनिकोड फॉन्ट , अब गोंडी में टाइप भी कर सकेंगे
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में आदिवासियों द्वारा बोले जाने वाली गोंडी भाषा को नई पहचान मिली है। गोंडी का शुमार अब उन अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में हो गया है, जिनका यूनीकोड मौजूद है।
दरअसल, गोंडी भाषा को लिपिबद्ध कर गूगल ने इसका यूनीकोड फॉन्ट भी तैयार कर लिया है। इसके साथ ही अब गोंडी भाषा मोबाइल और इंटरनेट पर आसानी से टाइप की जा सकेगी।
Read More: पूर्व MLA के भाई के यहां शौचालय नहीं, SDM ने सरपंच को जारी किया नोटिस
गोंडी को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने का काम गूगल और न्यूजीलैंड की एक कंपनी ने किया है। इस काम में मदद करने वाले शुभ्रांशु चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को गूगल द्वारा गोंडी यूनीकाेड फॉन्ट का ऑनलाइन इनोग्रेशन किया गया।
इस दौरान तेलंगाना के सिदाम अरजु, न्यूजीलैंड के मार्क पैनी, गूगल से क्रेक कोरनेलियस और देवांश मेहता मौजूद थे। चौधरी ने बताया कि इंटरनेट पर यूनीकोड फॉन्ट के उपलब्ध होने से गोंडी भाषा का खासा विस्तार होगा।
बोलने के साथ लिखना हुआ आसान
बता दें कि अब तक गोंडी भाषा सिर्फ बोली जाती थी, लेकिन अब इसे लिखा भी जा सकेगा। खासतौर पर यूनीकोड फॉन्ट के जरिए इसका उपयोग करना अब आसान होगा। गूगल पर यूनीकोड मौजूद होने से युवा भी गोंडी की ओर आकर्षित होंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।