पोटा केबिन में हुई आगजनी का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, बोले- जल्द होगा पुनर्निर्माण
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिला मुख्यालय से लगे कारली में स्थित कन्या आवासीय विद्यालय में बीती रात भीषण आग लग गई। इस घटना में पोटा केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं फर्नीचर, बिस्तर, कम्प्यूटर व सरकारी रिकार्ड भी स्वाहा हो गए।
घटना के बाद मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी कन्या आवासीय विद्यालय पहुंचे और आगजनी की घटना की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर सोनी ने कहा कि इस हादसे से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही पोटा केबिन का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
Read More: शिकारियों के लगाए बिजली के तार से लगा करंट, CRPF जवान की मौत
आश्रम अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया है। राहत की बात यह रही कि किसी किस्म की जनहानि नही हुई है।
जिला मिशन समन्वयक एसएल शोरी ने बताया कि घटना रात्रि 3 बजे के आसपास की है। आवासीय विद्यालय में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। बांस से बने पोटा केबिन में अचानक आग की लपटें दिखाई पड़ने लगी और देखते ही देखते बेकाबू हो गई।
Read More:
कन्या पोटा केबिन आश्रम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक https://t.co/FWcUM0Mnlk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 17, 2020
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां रखे फर्नीचर के अलावा, बिस्तर, तखत व कंप्यूटर आदि सब धू-धू कर जलते रहे। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक पूरा पोटा केबिन जलकर खाक में तब्दील हो चुका था।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने भरोसा दिलाया कि पोटा केबिन को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक देवती कर्मा, सदस्य जिला पंचायत सुलोचना कर्मा, एसडीएम अविनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।