‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारली स्थित 9वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय में स्मृति दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि 21 अक्टूबर सन 1959 को समुद्र तल से 16 हजार फीट की उंचाई पर स्थित लद्दाख के हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के 10 जवानों की पेट्रोलिंग पार्टी पर चीनी सेना द्वारा एम्बुश कर आक्रमण किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे।
तभी से उन वीर शहीद सपूतों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है और अपने कर्तव्य वेदी पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते आ रहे हैं।
इस वर्ष भी भारत में एक 1 सितम्बर 2019 से 31 अक्टूबर 2020 तक पुलिस के 264 अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्य पालन के दौरान कर्तव्य वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर किये है, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के शहीद होने वाले 25 सपूतों भी शामिल है।
शहीद परेड़ में शामिल अधिकारी/कर्मचारी द्वारा नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा मास्क लगाकर शहीद परेड़ में भाग लिया गया। शहीद परेड में उपस्थिति होने से पूर्व समस्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा निर्देशानुसार हेण्ड वॉश कर सेनेटाईजर का उपयोग किया गया।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, एएसपी उदय किरण, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ यादव एवं ओजस्वी मण्डावी समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।