नक्सली साजिश को CRPF जवानों ने किया नाकाम… PDS राशन के वाहन को जलाने पहुंचे थे माओवादी, फोर्स को देख उल्टे पांव भागे
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर सुरक्षा बल के जवानों ने पानी फेर दिया। जवानों की मुस्तैदी के चलते माओवादियों की साजिश नाकाम हो गई और उन्हें भागना पड़ा।
दरअसल, बुधवार की सुबह भेज्जी व गोरखा के बीच PDS का राशन ले जा रहे ट्रक को नक्सलियों ने रोका और आगजनी की कोशिश करने लगे। इसकी खबर लगते ही सीआरपीएफ 219 बटालियन के जवान फौरन मौके पर पहुंचे। फोर्स को मौके पर पहुंचता देख नक्सली भाग खड़े हुए।
Read More: अस्पताल के कमरे में मिली डॉक्टर की लाश, पत्नी ने फोन किया तो…
घटना की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है। उन्होंने बताया कि पीडीएस के वाहन को अज्ञात लोगों द्वारा रोके जाने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही जवान घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन को सकुशल लेकर आया गया।
एसपी ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, वाहन सही सलामत है। मौके पर सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
बता दें कि नक्सलियों ने कोंटा इलाके में पर्चे फेंके हैं, जिसमें व्यापारियों व ठेकेदारों को चेतावनी दी गई है। पर्चे में पुलिस व फोर्स का सामान सप्लाई करने वालों की गाड़ियों को जलाने की धमकी भी दी गई है। वहीं पुल, पुलिया व सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों को भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।