नक्सलियों ने NH के बीचों-बीच बांधा बैनर, आवागमन बाधित
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने नेशनल हाईवे 30 पर बैनर बांधकर रास्ता जाम कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने एर्राबोर के पास एनएच के बीचों बीच लाल रंग का बैनर टांग दिया है। जिसमें 21 से 27 सितंबर तक नक्सलियों की 16वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया गया है। बैनर कोंटा एरिया कमेटी द्वारा लगाया गया है।
Read More: पुलिस लाइन में जवान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में निकला कोरोना… जगदलपुर जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
माओवादियों द्वारा मौके पर पर्चे भी फेंके गए हैं। सड़क पर बैनर लगाए जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। एर्राबोर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों में दक्षिण बस्तर में नक्सली गतिविधियां अचानक बढ़ गई है। कई दिनों तक बैकफुट पर दिखने वाले नक्सली अब लगातार अपनी उपस्थिति दिखा रहे हैं। पड़ोसी जिले बीजापुर में बीते पखवाड़े भर में नक्सलियों ने पुलिस के दो जवानों पर हमला करने के अलावा रेंजर की हत्या कर दी थी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।