नक्सलियों ने जुड़वा भाईयों का किया अपहरण, एक की कर दी हत्या… दूसरा चंगुल से भागने में हुआ कामयाब
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से करीब 30 किमी दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के गोंगला गांव में सोमवार की शाम नक्सलियों ने दो जुड़वा भाइयों को अगवा कर लिया फिर एक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। अपहरण के दौरान ही दूसरा भाई किसी तरह नक्सलियों के चंगुल से भाग जाने में कामयाब हो गया।
सूत्रों के मुताबिक रामलू बेड़जा (47) एवं लखमू बेड़जा (47) सोमवार को गांव में पण्डुम मनाने बीजापुर से गए थे। दोनों भाई जिला मुख्यालय में ही रहते थे। बताया गया है कि नक्सलियों को उनके गोंगला आने का इंतजार था। सोमवार की शाम करीब 10-15 नक्सली दोनों भाइयों के घर पहुंचे और फिर दोनों को बंधक बनाकर पुसनार की ओर जंगल में ले गए।
Read More:
15 बरस बाद खुला अरनपुर-जगरगुंडा रोड… नक्सलगढ़ में फोर व्हीलर गाड़ी से पहली बार पहुंचे SP, लिया हालात का जायजा https://t.co/BJLCxuECW8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 1, 2020
नक्सलियों ने जंगल में दोनों भाइयों की जमकर पिटाई की। फिर उन्होंने रामूलू बेड़जा की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस बीच लखमू किसी तरह भागकर गांव आ गया। लखमू का उपचार गंगालूर हाॅस्पिटल में किया गया। नक्सलियों ने शव को गोंगला में रख दिया था।
शव ले जाने की मनाही
नक्सलियों ने शव को गांव से बाहर ले जाने मना किया था। इसकी सूचना गंगालूर थाने को दी गई और एफआईआर दर्ज की गई। गंगालूर से गई फोर्स ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पीएम किया। इसके बाद शव को फोर्स ने गोंगला छोड़ दिया।
Read More:
बॉडी बिल्डर IAS: सुकमा कलेक्टर के फिटनेस के दीवाने हुए युवा, शर्टलेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया में मचाया धमाल ! https://t.co/cMgFUhKATx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 30, 2020
पहले भी मार चुके हैं दो भाइयों को
सलवा जुड़म के दौरान लखमू के बड़े भाई पिटे बेड़जा की नक्सनियों ने मुखबिरी के शक में 2006 में हत्या की थी। इसके बाद माओवादियों ने 2010 में एक और भाई सहायक आरक्षक रामलाल बेड़जा की पदेड़ा के पास हत्या की। इसके बाद भी लखमू और रामूलू गांव में रह रहे थे।
नक्सलियों ने गांव से दोनों को भगा दिया। वे बीजापुर में आकर रहने लगे। एक भतीजे की शिक्षाकर्मी में अनुकंपा नियुक्ति मिली। बताया गया गया है कि शिक्षाकर्मी भी सोमवार को गांव गए थे लेकिन वे भी किसी तरह बच कर आ गए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।