दिल्ली में आंदोलित किसानों को बीजापुर से रसद‚ NSUI करने लगी धान और पैसा एकत्रित
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नई दिल्ली में नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला शाखा ने उनकी मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। छात्र नेता जिले से धान और पैसा किसानों से संग्रह कर इसे नई दिल्ली तक आंदोलनकारियों को भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण कड़ती ने बताया कि छात्र नेता हर धान खरीदी केन्द्रों में जाकर नई दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों से समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर दस केन्द्रों के लिए एक प्रभारी छात्र नेता होंगे।
बताया गया है कि हर किसान आंदोलन के लिए एक रूपए और एक पैली धान दे रहे हैं। दस जनवरी को संग्रहण के बाद इसे नई दिल्ली भेजा जाना है। लक्ष्मण कड़ती ने बताया कि फिलहाल एक क्विंटल धान का संग्रह हो गया है। जितना अधिक संग्रह हो जाए, उतनी अच्छी बात है। इसके लिए कोई टारगेट तय नहीं किया गया है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जगदेव यादव ने बताया कि हर छात्र नेता इसके लिए बेहद गंभीर है और किसानों को नए कृषि कानूनों की खामियों के बारे में बता रहा है। जब तक नए कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक एनएसयूआई आंदोलन का समर्थन करेगी। पंचूराम यादव, बुधराम मिच्चा, सन्नूराम लेकाम एवं अन्य कार्यकर्ता इस काम में सहयोग कर रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।