महफूज़ अहमद @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल कर भाजपा से यह सीट छीनकर अपने नाम कर ली। देवती कर्मा और भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी को छोड़ दें तो बाकि उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
उपचुनाव में सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा जोगी कांग्रेस का। छजकां प्रत्याशी सुजीत कर्मा महज 1393 वोट प्राप्त कर 9 उम्मीदवारों में आठवें नंबर पर रहे। उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले।
बता दें कि उपचुनाव में कुल 114606 वोट पड़े थे। इसमें से सुजीत कर्मा केवल 1.21 फीसदी वोट ही हासिल कर सके। कर्मा परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद क्षेत्र की जनता ने सुजीत पर भरोसा नहीं जताया और जोगी कांग्रेस के बजाय कांग्रेस के पक्ष में जमकर मतदान किया।
हालांकि, उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। इसी आस में पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी हफ्तेभर तक दंतेवाड़ा में डेरा डाले रखा। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी सुजीत कर्मा के लिए सभाएं भी की, पर सारी मेहनत बेकार चली गई।
दरअसल, अजीत जोगी ने दंतेवाड़ा में कर्मा वोट बैंक पर सेंध लगाने की कवायद में सुजीत कर्मा पर दांव लगाया था पर उन्हें आशातीत सफलता नहीं मिल सकी। प्रचार के दौरान सुजीत कर्मा ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पर खरीद फरोख्त का आरोप भी जड़ दिया लेकिन तमाम चुनावी दांवपेंचों के बावजूद जोगी कांग्रेस मुंह की खा गई।
जोगी कांग्रेस को चुनाव से ठीक पहले कार्यकर्ताओं के बिखरने का भी नुकसान उठाना पड़ा। नामांकन दाखिले के आखिरी दिन पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी समेत कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था इसका खामियाजा भी पार्टी को उठाना पड़ गया।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।