थाने पहुंचा तो युवक की कर दी बेदम पिटाई, ग्रामीणों ने की विधायक से शिकायत
पंकज दाउद @ बीजापुर। नक्सल मामले में थाने लाए गए एक युवक बदरू मिच्चा को उनकी गिरफ्तारी का कारण पूछने गए उसके भाई बुधराम मिच्चा की कुटरू थाने में अकारण जमकर पिटाई कर दी गई। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने विधायक विक्रम मण्डावी से की है और न्याय की गुहार लगाई है।

कुटरू से दस किमी दूर रानीबोदली रोड पर बसे गटापल्ली गांव के युवक बदरू मिच्चा को पुलिस 20 मार्च को पकड़कर लाई थी। जब 21 मार्च को उसका भाई बुधराम कारण जानने पहुंचा तो पुलिस के जवानों ने उसे ही अंदर कर दिया।
बुधराम के मुताबिक, पहले तो उसे लात और थप्पड़ से मारा गया। फिर उसे एक खंभे से बांध दिया गया और डण्डे से बेदम पिटाई की गई। उसे दो घंटे तक थाने में बिठाए रखा गया। उसकी छाती और पीठ पर अब भी पिटाई के निशान हैं।
घटना के बाद युवक ने चिकित्सकीय परीक्षण करवाया। पिता हुंगा, नाना पोड़ियम बोटू एवं बहनोई हीरालाल के साथ सोमवार को बुधराम ने विधायक से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। विधायक ने इस बारे में एसपी से चर्चा की।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।