तीन माह में निपटे राजस्व के 75 केस, अब दफ्तर के चक्कर काटने की परेशानी खत्म
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भोपालपटनम राजस्व अनुभाग में कोरोना और बाढ़ की आपदा के बीच तीन माह में ही 75 प्रकरणों का निपटारा एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने कर दिया।

सबसे खास बात तो ये है कि पक्षकारों को इसके लिए ना तो एसडीएम कोर्ट के चक्कर ज्यादा नहीं काटने पड़े और ना ही रिश्वतखोरी के जाल में फंसना पड़ा। इससे पक्षकारों को त्वरित न्याय मिला और वक्त भी जाया नहीं हुआ।
राजस्व वर्ष एक अक्टूबर से तीस सितंबर तक का होता है। चालू राजस्व वर्ष में अप्रैल तक 36 मामले आए और मई में 6 केस आए। इसमें से 5 प्रकरणों का निराकरण किया गया। वहीं चालू राजस्व वर्ष में मई तक 42 केस दर्ज किए गए जबकि जून में 7 नए प्रकरण आए।
Read More:
शारदीय नवरात्र पर कोरोना का साया: दंतेश्वरी मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित, मेला भी नहीं भरेगा… आरती का होगा लाईव प्रसारण, जलेंगे सिर्फ 101 ज्योत https://t.co/Pg4wso5Ndz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 23, 2020
एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने 21 मामलों में अंतिम आदेश पारित किया। वहीं चालू राजस्व वर्ष में जून तक 49 केस आए जबकि जुलाई में 43 मामले दर्ज किए गए। इनमें से जुलाई में ही 35 केस खत्म किए गए।
चालू राजस्व वर्ष में जुलाई तक 90 केस दर्ज किए गए और अगस्त में नए 34 नए मामले आए। इनमें से अगस्त में ही 19 प्रकरणों का निपटारा किया गया।
एसडीएम कोर्ट में अपील (नामांतरण),पुनरीक्षण, पुर्नविलोकन, व्यपवर्तन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, नामांतरण के विवादित एवं अविवादित मामले, अभिलेख सुधार, सीमांकन, नजूल प्रकरण, आदिवासी जमीन की बिक्री, विवादित एवं अविवादित खाता विभाजन, अतिक्रमण, भूअर्जन, भू राजस्व, पंचायत राज अधिनियम के प्रकरण, लोक न्यास, सालवेंसी आदि मामले आते हैं।
आपदा के बीच ऐसे हुआ काम
सूत्रों के मुताबिक 23 जून को जब से डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार पटेल ने एसडीएम का प्रभार संभाला है, तब से मामलों के निपटाने मे आश्चर्यजनक रूप से तेजी आई है।
सबसे खास बात तो ये है कि भोपालपटनम समेत पूरी देश-दुनिया मे कोरोना से हाहाकार मचा है। जिले में इस बीच रेकॉर्ड बारिश हुई। कई मकान धराशायी हो गए और बाढ़ की आपदा भी इस साल भयंकर थी।
एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने बाढ़ की आपदा के दौरान राहत के काम में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लेकिन उन्होंने राजस्व प्रकरणों को निपटाने मे ढिलाई भी नहीं की। इस बीच गिरदावरी का काम भी हुआ।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।