डीजे डांडिया नाइट्स की धूम रही किरंदुल में, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। इस वर्ष नवरात्रि में लौहनगरी किरंदुल में डीजे डांडिया नाइट्स की धूम रही। राघव मंदिर परिसर में डांडिया नाइट्स समिति द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम में पूरा लौहनगरी झूम उठा।
बता दें कि लगातार तीन वर्षों से हो रहे है इस आयोजन में पिछले दो वर्षों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखने को मिली। डांडिया खेलने बचेली से लेकर दंतेवाड़ा तक से लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए। लगातार तीन दिन चले इस आयोजन में पूरा शहर झूम उठा।
आयोजनकर्ता एवं समिति अध्यक्ष राहुल महाजन ने कहा कि डांडिया नाइट्स का इतंज़ार पूरा शहर साल भर करता है और कोरोना काल मे आयोजन न होने की वजह से इस वर्ष लोगों मे पहले से काफी उत्साह था। ऐसे में हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि आयोजन पिछली बार की अपेक्षा और बेहतर ढंग से हो।
डांडिया नाइट्स में इस बार बेस्ट कपल, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट परफ़ॉर्मर एवं बेस्ट ड्रेस श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया गया। जिसमे बेस्ट ग्रुप का विजेता अभी एंड अभी ग्रुप रहा तो वहीं बेस्ट कपल का इनाम पूनम एवं आदित्य को मिला।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं पत्रकार संघ को भी सादर धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति सदस्य कुणाल सोनी,योगी, अनंत,आदिल,थानेश्वर, परिमेश्वर, दुर्गेश आदि का भी योगदान अतुल्य रहा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।