टास्क फोर्स से काफी दूर है अभी टारगेट, स्वनिधि योजना में 200 लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ मिली 32 अर्जियां
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना से लाॅकडाउन के दौरान चौपट हुए धंधों को आक्सीजन देने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का टारगेट पालिका क्षेत्र में 200 हितग्राहियों का रखा गया था लेकिन टास्क फोर्स की शुक्रवार की हुई बैठक में इस बात का खुलासा हुआ कि अब तक केेवल 32 आवेदन आए हैं।
नगरपालिका से व्यक्तिगत ऋण बैंक के जरिए लेने एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें लीड बैंक मैनेजर, सीएमओ, मिशन मैनेजर एवं सभी बैंको के शाखा प्रबंधक को शामिल किया गया है।
शुक्रवार को पालिका के सभागार में टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि सड़क किनारे छोटा कारोबार करने वाले लोगों को लाॅकडाउन से परेशानी हुई और इनका धंधा या तो चौपट हो गया या फिर मंद पड़ गया। माली तंगी से उन्हें बाहर लाने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई है।
इस योजना में 12 माह तक दो से पांच फीसदी ब्याज पर दस-दस हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान है। पालिका क्षेत्र में इसके लिए 200 हितग्राहियों का टारगेट तय किया गया है लेकिन बैठक में पाया गया कि अब तक केवल 32 आवेदन ही आए हैं। इनमें से 17 केस मंजूर हो गए हैं और 7 हितग्राहियों के खाते में पैसा पहुंच गया है।
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि आवेदन आनलाइन लोक सेवा केन्द्रों के जरिए जमा किए जाते हैं। इसमें बैंक से लिंक आधार एवं मोबाइल नंबर, वोटर आईडी आदि की जरूरत होती है। बैठक में एक हितग्राही महिला ने बताया कि उसके खाते में आवेदन देने के बाद दो दिन में ही पैसे आ गए।
टास्क फोर्स की बैठक में 50 हजार से दो लाख तक के ऋण पर भी चर्चा हुई। इस साल इस योजना के तहत 25 प्रकरणों का लक्ष्य है। अभी नौ केस स्वीकृत हो गए हैं। इसके अलावे 17 और आवेदन आए हैं। पिछले साल भी लक्ष्य 25 हितग्राहियों का ही था । इसमें से 19 प्रकरणों में भुगतान हुआ। बाकि भुगतान चालू वित्त वर्ष में हुए।
Read More:
शारदीय नवरात्र पर कोरोना का साया: दंतेश्वरी मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित, मेला भी नहीं भरेगा… आरती का होगा लाईव प्रसारण, जलेंगे सिर्फ 101 ज्योत https://t.co/Pg4wso5Ndz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 23, 2020
बैठक में समूह ऋण पर भी चर्चा की गई। अभी ऐसे दस प्रकरण आए हैं। इनमें से एक पास हुआ है और नौ को होल्ड रखा गया है। सीएमओ पवन मेरिया ने बताया कि इसमें भी पचास हजार से दो लाख रूपए तक का ऋण दिया जाता है।
पालिका के जरिए केस जाने के कारण ब्याज की दर कम होती है। तीन माह तक रेकाॅर्ड देखने के बाद भुगतान किया जाता है। इस मौके पर ऋण जारी करने वाले विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, सीएमओ पवन मेरिया एवं पार्षदों ने बैंकर्स का सम्मान किया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।