जमीन नापने वाले ही नप गए… फर्जी जाति मामले में पटवारी की सेवा समाप्त, SDM ने की कार्रवाई
पंकज दाउद @ बीजापुर। भोपालपटनम के एसडीएम उमेश पटेल ने उसूर ब्लाॅक के पटवारी राजू शाह का जाति प्रमाणपत्र कूटरचित एवं फर्जी पाए जाने के कारण शनिवार को उनकी सेवा समाप्त कर दी और हल्का नंबर आठ के पटवारी भानुप्रताप देव चिड़ियम को प्रभार सौंपने का आदेश दिया।
रावतपारा वार्ड क्रमांक दो राजू शाह पिता मोतीलाल शाह की पटवारी पद पर नियुक्ति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने 30 जून 2016 में की। इसी आदेश में ये भी उल्लेखित है कि ये पद पूर्णतः अस्थायी है और नियोक्ता अधिकारी अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत कोई भी तथ्य असत्य पाए जाने पर एक माह पहले नोटिस देकर सेवा समाप्त कर सकता है।
Read More:
नए साल में प्रमोशन का तोहफा: नक्सल मोर्चे पर अदम्य साहस दिखाने वाले 99 पुलिसकर्मी हुए पदोन्नत…. SI, ASI समेत इन पदों पर हुआ प्रमोशन https://t.co/i87HVswbWu
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 31, 2020
26 नवंबर 2020 को पटवारी राजू शाह का जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने के संबंध में शिकायतकर्ता घनश्याम यादव ने शिकायत प्रस्तुत की थी। पटवारी को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए युक्तियुक्त अवसर दिया गया। पटवारी ने 9 दिसंबर को जवाब पेश किया।
जवाब में पूर्वजों के नाम पर कृषि भूमि नहीं होने और अस्थायी जाति प्रमाणपत्र तहसील कार्यालय बीजापुर से 2006 में एवं स्थायीय जाति प्रमाणपत्र अनुविभागीय कार्यालय राजस्व बीजापुर कार्यालय से 2007 में बनने का लेख किया गया। शिकायतकर्ता का बयान 9 दिसंबर को दर्ज किया गया।
आरटीआई की जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी और इसके अलावा शिकायतकर्ता ने अन्य कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया।शिकायतकर्ता को इसके लिए पर्याप्त अवसर दिया गया।
Read More:
लोहा डोंगरी और महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण को देखने आएंगे CM भूपेश बघेल… सीएम प्रवास से पहले विधायक और कलेक्टर ने तालाब का मुआयना किया https://t.co/8QDU6ttSkb
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 30, 2020
पटवारी ने जाति प्रमाणपत्र में एक राजस्व प्रकरण का लेख किया लेकिन पटवारी के जाति प्रमाणपत्र में उल्लेखित प्रकरण किसी अन्य हितग्राही श्रीमती रामेश्वरी ति सुनील कुमार जाति मुरिया के नाम पर दर्ज है। पटवारी के चयन के बाद सत्यापन के विषय में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व के कार्यालय में कोई नस्ती नहीं है।
एक जनवरी 2021 को उसूर तहसीलदार ने भी बताया कि पटवारी राजू शाह के जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं हुआ है। एसडीएम उमेश पटेल ने पाया कि जाति प्रमाणपत्र कूटरचित होने के कारण शुरू से ही शून्य है।
सदाशयता का लाभ
चयन के बाद कार्यालय प्रमुखों की स्वाभाविक सदाषयता के कारण प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं किए जाने से ये गंभीर त्रुटि प्रकाश में नहीं आई। पटवारी की ओर से प्रस्तुत प्रमाणपत्र कूटरचित एवं फर्जी पाए जाने के कारण 2 जनवरी को सेवा समाप्त की गई। इसकी सूचना एक माह पहले राजू शाह पटवारी को सूचित किया गया। एक माह तक ये पटवारी तहसीलदार उसूर के कार्यालय में आदेशानुसार कार्य करते रहेंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।