जब लॉकडाउन में हाथ में लाठी लिए सड़क पर उतर गईं जिपं अध्यक्ष… बेवजह घूमने वालों को दी समझाइश, खुद दुकानों को किया सेनेटाइज
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के पहले दिन शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा नए तेवर में नजर आईं। दरअसल, लॉकडाउन का पालन करवाने वे खुद सड़क पर उतरीं और बेवजह घूमने वालों को समझाइश देते हुए नियमों का पालन करने अपील की।
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर दंतेवाड़ा शहर में 8 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग सड़कों पर फिजूल में घूमते नजर आए।
ऐसे लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने व समझाइश देने जिपं अध्यक्ष खुद सड़क पर उतरी थी। तहसीलदार यशोदा केतारप के साथ मिलकर तुलिका कर्मा ने बेवजह घूमने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई।
Read More:
शारदीय नवरात्र पर कोरोना का साया: दंतेश्वरी मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित, मेला भी नहीं भरेगा… आरती का होगा लाईव प्रसारण, जलेंगे सिर्फ 101 ज्योत https://t.co/Pg4wso5Ndz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 23, 2020
तुलिका ने कहा कि आप सभी की सुरक्षा के लिए यह लॉकडाउन लगाया गया है, इसका पालन करें। घर पर रहें, बेवजह घूमकर आप अपनी व अपने परिवार की जान खतरे में डाल रहे हैं। वहीं तहसीलदार व थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने भी लोगों को घर पर रहने की समझाइश दी।
दुकानों को किया सेनेटाइज
जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने खुद सेनेटाइजर मशीन अपने हाथों में लेकर दुकानों को सेनेटाइज किया। बता दें कि लॉकडाउन में नगर पालिका द्वारा पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है। इस दौरान जिपं अध्यक्ष ने भी इस काम में पालिका कर्मियों का हाथ बंटाया।
लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन
जिपं अध्यक्ष ने कहा की अगर हमें कोरोना वायरस से लड़ना है तो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाएं साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कारवाई करें।\
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।