जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। धटना शहर से लगे 5वीं वाहिनी कंगोली की है।
परपा थाना प्रभारी चंद्र शेखर श्रीवास ने बताया कि कंगोली CAF कैम्प में पदस्थ जवान सुभाष यादव ने खुदकुशी कर ली है। घटना शाम 4 बजे की है। मृत जवान कोंडागांव जिले के बोरगांव का निवासी है।
बताया जा रहा है कि सुभाष कुछ दिनों पहले छुट्टी पर घर गया हुआ था और 12 अगस्त को ही छुट्टी से वापस लौटा था।
गुरूवार की शाम वह मोर्चे पर तैनात था। इसी बीच कैम्प में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक सुभाष की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद परपा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी जवान द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के कारणों का पता नहीं लग सका है।
बता दें कि बस्तर में पदस्थ सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुसाइड किए जाने की घटनाएं निरंतर घट रही है। हाल ही में दंतेवाड़ा के कारली स्थित सीएएफ की 9वीं बटालियन में पदस्थ असिस्टेंट प्लाटून कमांडर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले सुकमा, बीजापुर सहित कांकेर जिले में भी इस तरह की वारदातें होती रही है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।