जगदलपुर में सट्टा का भांडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार… घर से चल रहा था काला कारोबार, 30 हजार नकद, मोबाइल व टीवी बरामद
जगदलपुर @ खबर बस्तर। आईपीएल 2020 की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र में सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं और क्रिकेट के नाम पर लाखों-करोड़ों का सट्टा चल रहा है। बस्तर पुलिस ने संभाग मुख्यालय जगदलपुर में चल रहे सट्टे का भांडाफोड़ किया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कोतवाली पुलिस ने सट्टे के काले कारोबार में संलिप्त उमेश महाजन व सुनील सेठिया को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 7 नग मोबाइल, 30 हजार रूपए नकद व टीवी समेत एक करोड़ की सट्टा पट्टी बरामद की है।
शहर के कुम्हारपारा में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर सट्टे में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल के बीच हो रहे मैच में मोबाइल के जरिये ग्राहकों से संपर्क कर सट्टा खिलाया जा रहा था।
Read More:
जब लॉकडाउन में लाठी थामे सड़क पर उतर गईं जिपं अध्यक्ष… बेवजह घूमने वालों को दी समझाइश, खुद दुकानों को किया सेनेटाइज https://t.co/YYfHGupYND
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 25, 2020
नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ जाती है। शहर में चल रहे सट्टेबाजी की सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि सट्टा के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस अपराध में शामिल लोगों की आगे भी धरपकड़ की जाएगी।
चौके-छक्के पर लगता है सट्टा
बता दें कि आईपीएल के दौरान सट्टे का गोरखधंधा तेज हो जाता है। मैच के हर चौके, छक्के से लेकर रन और विकेट पर भी लाखों का सट्टा लगता है। बस्तर में भी सट्टे की लत युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है। इसकी वजह से कई युवाओं की जिंदगी तबाह हो चुकी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।