जगदलपुर @ खबर बस्तर। चित्रकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने बस्तर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमन बेंजाम को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। राजमन चित्रकोट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। इस बात का एलान शनिवार को कांग्रेस द्वारा कर दिया गया।
बता दें कि चित्रकोट विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर आगामी 21 अक्टूबर को मतदान होना है, वही 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए राजमन बेंजाम को प्रत्याशी घोषित किया है।
गौरतलब है कि बस्तर सांसद दीपक बैज की पत्नी पूनम बैज के अलावा बलराम मौर्य ने भी टिकट की दावेदारी की थी। हालांकि, आखिरी वक्त पर दीपक बैज ने अपनी पत्नी का नाम वापस ले लिया था।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
आपको बता दें कि चित्रकोट सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इससे दो दिन पहले कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान किया है।
चित्रकोट सीट के अंतर्गत कुल 239 मतदान केंद्र आते हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर वोटरों की संख्या तकरीबन 1 लाख 68 हजार है। उपचुनाव में बस्तर जिले के 213 और सुकमा जिले के 16 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- यह खबर आपको पसंद है तो इसे Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।