‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’, अब ये गाना बंद ! घरों में रोजाना जाम हो रहा है 1800 किलो कूड़ा
पंकज दाउद @ बीजापुर। ‘गाड़ी वाला आया, घर से कचरा उठा’। अब ये गाना सुनाई नहीं दे रहा है क्योंकि नगरपालिका की तीन में से दो गाड़ियां खराब हो गई हैं और दो ड्राइवरों ने भी नौकरी छोड़ दी है। इससे एक अनुमान के मुताबिक शहरियोें के घरों में रोज करीब 1800 किलो कचरा जाम हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक करीब एक पखवाड़े से कचरा उठाने वाली गाड़ियां पालिका क्षेत्र की गलियों में नजर नहीं आ रही हैं। इससे घरों में रोज कचरा जाम होने लगा है। बताया गया है कि कचरा उठाने के लिए पालिका के पास 3 गाड़ियां हैं। इनमें से एक गाड़ी खराब हो गई है। इस रिपेयर के लिए भेजा गया है।
नपा में एक और गाड़ी भी है जो बिगड़ती रहती है। इस वजह से एक ही गाड़ी से काम चलाया जा रहा है। इस बीच तीन में से दो ड्राइवरों ने काम छोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि मानदेय केवल 6 हजार रूपए होने कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी। मानदेय शासन ने तय किया है। इसे यहां से बढ़ाया नहीं जा सकता है। वैसे ड्राइवरों का काम सुबह 3 से 4 घंटे का ही रहता है। सीएमओ पवन कुमार मेरिया का कहना है कि अभी तीन गाड़ियों की खरीदी का प्रस्ताव भेजा गया है। और वाहनों के आ जाने से समस्या खत्म हो जाएगी।
पार्किंग की समस्या
सण्डे मार्केट में पार्किंग की समस्या खड़ी हो गई है। खरीदार एक ओर दुकानों के सामने पार्किंग कर देते हैं। इससे दुकानदारी पर असर पड़ता है। करीब आठ से दस दुकानों को इससे परेषानी हो रही है। पहले नए बस स्टैण्ड में पार्किंग की जा रही थी। अब इसे बंद कर दिया गया है।
Read More:
इनसाइड स्टोरी: जनअदालत में ग्रामीण भड़के तो कमाण्डर मनीला बोली- ‘बेगुनाह को सजा देना नामुनासिब’… जानिए, आखिर किस शर्त पर छोड़े गए कोबरा कमाण्डो राकेश्वर मनहास ? https://t.co/bjT22m6Sxu
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 9, 2021
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि पार्किंग के लिए नया ठेका दिया गया है। अगले बाजार से पार्किंग को पटरी पर लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक साप्ताहिक हाट में अब दुकानें कम लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। कोरोना को देखते ऐसा विचार किया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।