खबर का असर: पटाखा दुकानों में प्रशासन की दबिश, एक दुकान किया गया सील
के. शंकर @ सुकमा। नगर में अवैध पटाखा दुकानों का संचालन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए कार्रवाई की है। प्रशासनिक अमले ने गुरूवार को एक पटाखा दुकान को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर प्रशासनिक अफसरों द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। गुरूवार को सुकमा तहसीलदार आरपी बघेल व उनकी टीम द्वारा पटाखा दुकानों व गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
Read More:
सुकमा में नियमों को दरकिनार कर जारी होता है पटाखा लाइसेंस… रिहायशी इलाके में पटाखों के भंडारण से हादसों का खतरा ! https://t.co/ZiEU1lZKuX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 1, 2020
इस दौरान एक दुकान के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि नगर में लाइसेंस के बिना ही पटाखा विक्रय की लगातार शिकायतें सामने आ रही थी। इसी के मद्देनजर प्रशासन की टीम ने दुकानों में दबिश दी। इस कार्रवाई से अवैध पटाखा का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
खबर का हुआ असर
आपको बता दें कि ‘खबर बस्तर‘ ने एक नवंबर को ‘सुकमा में नियमों को दरकिनार कर जारी होता है पटाखा लाइसेंस… रिहायशी इलाकों में पटाखों के भंडारण से हादसों का खतरा‘ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेते हुए उक्त कार्रवाई की है। बताया जाता है कि आगामी दिनों में भी प्रशासनिक कार्रवाई जारी रहेगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।