कोरोना से अब तक 36 मौतें, अभी सिर्फ 7 एक्टिव केस… दो कोविड हाॅस्टिलों में ताले, 479 को लगी वैक्सिन
पंकज दाऊद @ बीजापुर। अब तक जिले के 36 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और इनमें से 16 लोगों की मौत जिले से बाहर हुई है। अभी जिले में कोरोना के सिर्फ सात एक्टिव केस हैं।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में अभी की स्थिति में कोरोना के 7 एक्टिव केस हैं। भैरमगढ़ में कल दो लोग पाॅजीटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि तीन मरीजों को धनोरा कोविड हाॅस्पिटल में रखा गया है जबकि चार लोग घरों पर ही आइसोलेट किए गए हैं।
Read More:
मुर्गी लाना महंगा पड़ा, 25 हजार का भरा जुर्माना, मुर्गियों के 20 सेंपल लिए गए, बैरंग लौटाया गया वाहन https://t.co/6ohdWNdX1S
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 22, 2021
इधर, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को पहले चरण में टीके लगाए जा रहे हैं। अब तक 479 लोगों को टीके लगे हैं। छोटे बच्चों वाली महिलाएं एवं गर्भवतियों को टीके लगाने पर मनाही है। जिले में 2220 टीके आए थे। अभी टीके पर्याप्त हैं।
भैरमगढ़ सीएचसी, जिला हाॅस्पिटल एवं मद्देड़ पीएचसी में टीकाकरण किया जा रहा है। अब चेरपाल, नेलसनार, कुटरू एवं आवापल्ली में भी टीकाकरण किए जाने पर विचार चल रहा है। अभी सिर्फ धनोरा के कोविड हाॅस्पिटल को खुला रखा गया है और यहां तीन मरीज हैं।
Read More:
स्कूल के टायलेट में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी‚ मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस… कंकाल के साथ मिला पायल और नेकलेस भी https://t.co/uuOZCHi3tq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 19, 2021
रूद्रारम एवं भैरमगढ़ के कोविड सेंटरों में कोई नहीं है। इन्हें बंद कर दिया गया है। सीएमएचओ डाॅ पुजारी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके अलावा सेनेटाइंजर का इस्तेमाल बार बार करना चाहिए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।