कोरोना मरीज ने AIIMS की बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार की दोपहर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने AIIMS की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि, संक्रमित द्वारा खुदकुशी करने का कारण अभी अज्ञात है।
मृतक का नाम जांजगीर-चांपा निवासी मुरलीधर साहू (49) बताया जा रहा है। कोरोना संक्रमित होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे 22 नवंबर को AIIMS रायपुर में दाखिल कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी स्थिति में सुधार होता गया और ऑक्सीजन भी हटा दी गई।
Read More: शिकारियों के लगाए बिजली के तार से लगा करंट, CRPF जवान की मौत
इसी बीच गुरूवार की दोपहर करीब 1.30 बजे मुरलीधर बाथरूम गया और वहीं दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे कूद गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर हड़कंप मच गया। गंभीर घायल हालत में उसे ICU में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी की जान नहीं बच सकी।
बताया जा रहा है कि एम्स में भर्ती होने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीज की तबीयत में काफी सुधार आया था और दो-तीन दिन में ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही अज्ञात कारणों से उसने खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की गई। मरीज के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।