कोरोना काल में नया संकट: डॉक्टर, बीपीएम, नर्स, फार्मासिस्ट सहित 31 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर
मो. इमरान खान @ भोपालपटनम। कोरोना संकट के बीच एक नया संकट खड़ा हो गया है। एनएचएम के 31 संविदा कर्मचारियों ने बीएम को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। प्रमुख मांगों में वेतन बढ़ोत्तरी और 62 साल तक सेवा की मांग शामिल है।
बताया गया है कि इस निर्णय में पूरे प्रदेश के 13 हजार कर्मचारी शामिल है। कर्मचारियों ने कहा है कि आज कोरोना काल मे हम जी जान लगाकर और अपनी जीवन को भी दांव में लगाकर सेवा दे रहे हैं। इसके बावजूद हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है।
Read More: कोरोना के डर से हॉस्पिटल से गायब हुए मरीज ! मेडिकल टीम ने शुरू किया डोर टू डोर सर्वे
आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों के मुताबिक, हमारी मांगों को लेकर शासन लगातार अनदेखी कर रही है। हमारे कर्मचारी वर्तमान में कोरोना जाँच सेम्पल के अलावा संक्रमितों की संख्या व कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा रोजाना रिर्पोटिंग भी तैयार किया जाता है।
बता दें कि कोरोना संकट के समय मरीजों की देखभाल, सफाई कर्मी, कुक व फीवर क्लीनिक सँभालने वाली नर्सें, दवा आदि का हिसाब रखने वाले फार्मासिस्ट समेत हर तरह का काम संविदा कर्मचारियों के भरोसे ही चल रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ विभाग का कामकाज प्रभावित हो सकता है।
Read More:
साप्ताहिक लाॅकडाउन में सब कुछ बंद, लेकिन मदिरा दुकानों को रियायत ! https://t.co/b5wnlifhB0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 19, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।