केशकाल गैंगरेप: 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार… मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय SIT गठित
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के केशकाल में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस अब हरकत में आ गई है। इस मामले में कोंडागांव पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गैंगरेप के दो अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
इस बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि केशकाल के धनोरा थाना अंतर्गत एक युवती से दुराचार मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और वर्तमान में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है।
आईजी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एएसपी कोंडागांव के नेतृत्व में एक 5 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। पुलिस ने बुधवार को गांव जाकर घरवालों से बयान लिया है। वहीं मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद पीड़िता का शव कब्र से निकाल कर पीएम करवाया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जुलाई महीने में शादी समारोह में शामिल होने गई एक युवती को आसपास गांव के 7 युवक उठाकर ले गए और इनमें से 5 युवकों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद घर आकर युवती ने आत्महत्या कर ली।
Read More:
बस्तर IG @sundar_IPS का दावा: नक्सलियों के बीच खूनी गैंगवार शुरू, अपने ही 6 साथियों की कर दी हत्या !https://t.co/HEMV81ccMU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 7, 2020
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और धारा 376, 201 व 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जबकि दो अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी। बता दें कि बुधवार को तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र खोदकर पीड़िता का शव बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू की है।
जानिए बस्तर IG ने क्या कहा…
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल, पीड़िता की सहेली ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। प्रत्यक्षदर्शी युवती का कहना है कि करीब 2 महीने पहले वह और उसकी सहेली कानागांव में एक शादी में शामिल होने गए थे। शादी में देर रात तक चले नाच-गाने के बीच कानागांव व फूंडेर के 7 युवक उसकी सहेली को शादी वाले घर से जबरन उठाकर जंगल की ओर ले गए। जहां सहेली के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
सहेली ने दावा किया कि घटना के बाद उसकी सहेली ने उसके साथ हुए हैवानियत की जानकारी उसे दी। अनाचार करने वाले युवकों ने घटना की जानकारी किसी को भी देने पर हत्या करने की धमकी दी थी। इधर, गैंगरेप के 2 दिनों बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं उसके पिता ने भी खुदकुशी का प्रयास किया था।
Read More:
बस्तर में युवती के साथ गैंगरेप, पीड़िता ने कर ली आत्महत्या… पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव, 3 आरोपी गिरफ्तार https://t.co/k45sP1r7X1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 8, 2020
घटना के बाद दबंगों की धमकी और डर की वजह से घरवालों ने पुलिस में शिकायत नहीं की। परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने पीड़िता के चाचा को थाने बुलाकर केस दर्ज करने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं किया। इससे दुखी पीड़िता के पिता ने भी जब खुदकुशी की कोशिश की तब जाकर मामला सामने आया।
आयोग ने संज्ञान में लिया मामला
इधर, सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की आत्महत्या मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जानकारी देने को कहा है।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।