#कुपोषण से #जंग में #मुनगा है #मददगार… विधायक #मण्डावी बोले, #लगाने के साथ #बचाने की #भी है #दरकार
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने कहा है कि इस साल वन महोत्सव के दौरान मुनगा के रोपण पर इसलिए फोकस किया गया क्योंकि ये कुपोषण से जंग में मददगार है। उन्होंने इसके रोपण के साथ इसे बचाने पर पर भी बल दिया।
वे यहां मुनगा पौधरोपण महाअभियान के दौरान बालिका पोटा केबिन परिसर में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाड़ी में मुनगा समेत दीगर फलदार पौधे लगाने की परंपरा रही है। मुनगा छाल, पत्ती एवं फल तीनों उपयोगी हैं।
विधायक मण्डावी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल की सोच के चलते इस बरस मुनगा रोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। पौधारोपण की जिम्मेदारी सिर्फ वन विभाग या उद्यानिकी विभाग की नहीं है। इसमें सभी विभागों और लोगों को आगे आना होगा। ये सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी को मिलकर टीम भावना से काम करना होगा।
पाॅवडर 700 रूपए किलो
इस मौके पर कलेक्टर रिेतेश अग्रवाल ने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। ऐसे में मुनगा एक कारगर आहार है। इसकी पत्ती में 25 फीसद आयरन होता है और 9 प्रकार के मानव शरीर के लिए उपयोगी अमीनो अम्ल होते हैं।
मुनगा में विटामिन ए, ई और के भी होते हैं। स्वसहायता समूहों को भविश्य में इसकी पत्ती का पाॅवडर बनाने का काम दिया जाएगा। इसका पाॅवडर खुले बाजार में सात सौ रूपए किलो में मिलता है। ये एक आजीविका का साधन भी है।

हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।