कंटेनमेंट जोन के बाहर हो सकेंगे धार्मिक, मनोरंजन और खेल आयोजन… सरकार ने जारी की गाइडलाइन
रायपुर @ खबर बस्तर। कोरोना काल में राज्य सरकार ने एक और बड़ी राहत दी है। अब कंटेनमेंट जोन के बाहर सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, मनोरंजन व खेल संबंधी आयोजन किए जा सकेंगे। इसे लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह ने सभी सचिवों, जिला कलेक्टरों, संभागायुक्तों और विभागाध्यक्षों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) जारी की है। जिसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर कार्यक्रमों के आयोजन को सशर्त अनुमति दी गई है।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कार्यक्रम या सभा का आयोजन खुले स्थल में किए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा सशर्त अनुमति दी जा सकेगी। कार्यक्रम में आयोजकों को पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था करनी होगी। एण्ट्री व एक्जिट स्थान में सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा, जो टच फ्री मोड पर होगा।
इन नियमों का पालन करना अनिवार्य…
- कार्यक्रम या सभा में कोरोना के लक्षण रहित व्यक्तियों को ही भाग लेने की अनुमति होगी।
- सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं होगी।
- कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी।
- प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।
- खांसते या छीकतें समय टिशु पेपर, रुमाल का इस्तेमाल करना होगा। कार्यक्रम स्थल पर गुटखा-पान प्रतिबंधित होगा।
- कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित व्यक्तियों से 3 गुना अधिक लोगों के बैठने या खड़े होने की व्यवस्था करनी होगी।
- गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आयोजकों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकेगी।
- रैली, विसर्जन जुलूस में तय सीमा से अधिक व्यक्ति भाग नहीं ले सकेंगे। ऐसा करने पर आयोजकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- किसी बंद जगह या हाल में अधिकतम 200 व्यक्तियों के लिए अनुमति दी जा सकेगी।
- कक्ष में बैठने वाले व्यक्तियों के लिए श्वसन शिष्टाचार का कड़ाई से पालन करना होगा।
- हाल में बैठक व्यवस्था होने पर व्यक्तियों को आगे-पीछे, अगल-बगल में कम से कम 6 फीट की दूरी के मार्कर बनाकर बैठक व्यवस्था करनी होगी।
- यहां पर एसी के तापमान की सेंटिंग 24 से 30 डिग्री की सीमा में होनी चाहिए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।