एक वारंटी नक्सली गिरफ्तार, CRPF 219 बटालियन की कार्रवाई
के शंकर @ सुकमा। कोन्टा ब्लॉक के एर्राबोर थाना क्षेत्र में CRPF 219वीं वाहिनी द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया नक्सली दंडकारण्य आदिवासी कामगार मजदूर संगठन सदस्य (डीएकेएमएस) का सदस्य बताया जा रहा है।

परिचालन में गांव एटागट्टा के पास में मडकम कोसा, पिता मडकम जोगा, उम्र -45 वर्ष , निवासी एटागट्टा ,थाना एर्राबोर , जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 15/01/21 को 219वीं वाहिनी के जवानों ने आसूचना के अधार पर एटागट्टा इलाके में नाका ड्यूटी के दौरान एटागट्टा निवासी मडकम कोसा, पिता मडकम जोगा को धर दबोचा।
बताया गया है कि नक्सली मडकम कोसा के खिलाफ एर्राबोर थाना में स्थाई गिरफ्तारी वारंट विविध धाराओं (147,148,149,307, आई. पी.एस.एवं 35 वि.प.अधि. के अनुसार) में दिनांक 12/01/21 को जारी किया गया है। जिसके आधार पर मडकम कोसा को गिरफ़्तार कर थाना एर्राबोर में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द कर दिया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।