अब दुकानें शाम 6 बजे होंगी बंद, आज फिर मिले 20 पॉजिटिव मरीज
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में गुरूवार को 19 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए जबकि फोर्स के एक जवान को डिमरापाल से आई रिपोर्ट में आरटीपीसीआर पॉजीटिव पाया गया। इधर, प्रशासन ने दुकानें शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है।
बताया गया है कि भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ नगर पंचायत के अलावा बीजापुर नगरपालिका क्षेत्र में दुकानों को अब दुकानदार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खोल सकेंगे। पहले ये समय दोपहर तीन बजे तक का था।
इस आशय का आदेश कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने गुरूवार को जारी किया। पहले ये समय सुबह से दोपहर 3 बजे तक का था। शुक्रवार से ये आदेश प्रभावशील होगा। दूध विक्रेता को इस आदेश में छूट दी गई है।
डोर टू डोर दूध बेचने का समय सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे किया गया है। वहीं पेट्रोल, डीजल पंप एवं रसोई गैस के प्रतिष्ठानों के खुलने का समय भी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगा। स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवा के साथ मेडिकल स्टोर के 24 घंटे संचालन की अनुमति होगी।
कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने अपने आदेष में कहा है कि कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन उपायों के बावजूद कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से इस बीमारी के फैलाव को रोकने आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
Read More: कोरोना टेस्ट के नाम पर गर्भवती महिलाओं से दुष्कर्म, आरोपी स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार
समझा जाता है कि गांव से आने वाले लोगों की समस्या को देखते प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। दरअसल, दोपहर तीन बजे बैंक बंद हो जाते थे और तब गांव से आने वाले लोग आहरण करने के बाद भी खरीदी नहीं कर पाते थे।
एक दिन में मिले 20 संक्रमित
सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि यहां से जो सेंपल भेजे गए थे, उनमें एक जवान को आरटीसीआर में पॉजीटिव बताया गया है। वहीं जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट में 19 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि यहां कोविड 19 हॉस्पिटल में अभी 141 लोग दाखिल हैं, जबकि भैरमगढ़ हॉस्पिटल में 92 मरीज भर्ती हैं। कोरोना के फैलाव को रोकने और जनजागरूकता लाने प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले में कोरोना का तेजी से फैलाव हो रहा है। इसे देखते शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।