अपहृत CRPF जवान सकुशल, नक्सलियों ने जारी की तस्वीर
बीजापुर @ खबर बस्तर। तर्रेम मुठभेड़ के बाद से लापता कोबरा बटालियन का जवान राकेश्वर सिंह मनहास नक्सलियों के कब्जे में है और सुरक्षित है। माओवादियों ने बुधवार को अपहृत CRPF जवान की तस्वीर जारी की है।
एक दिन पहले 6 अप्रैल को नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर लापता जवान के अपने कब्जे में होने की बात कबूली थी। वहीं जवान के सकुशल होने की सूचना देते हुए कहा था कि सरकार पहले मध्यस्थों का ऐलान करें। फिर हम बंदी जवान को छोड़ देंगे।
Read More:
मुठभेड़ के बाद से लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में… माओवादियों ने मीडिया को फोन कर दी जानकारी, जवान को छोड़ने के बारे में कही ये बात! https://t.co/pisEvunKFf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 5, 2021
इधर, बुधवार को नक्सलियों ने मीडिया को बंदी जवान की तस्वीर जारी की है। जिसमें जवान राकेश्वर सिंह मनहास ताड़ पत्तों की बनी झोपड़ी में तिरपाल पर बैठे दिख रहे हैं। जवान वर्दी में नजर आ रहे हैं।
Read More:
यह ASI पुलिसर्मियों के लिए बना रोल मॉडल, 48 किलो वजन घटाकर हुए फैट से फिट… कारनामा देख IG ने किया पुरस्कृत‚ तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे हैरान https://t.co/kDdHbymzyk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 11, 2021
आपको बता दें कि तर्रेम नक्सली हमले के बाद से ही सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता था। हालांकि, हमले के दूसरे दिन नक्सलियों ने सुकमा के एक पत्रकार को फोन कर बताया था कि जवान उनके कब्जे में है और सकुशल है। नक्सलियों ने समय आने पर जवान को छोड़ने की बात भी कही थी।
जम्मू कश्मीर निवासी जवान राकेश्वर सिंह मनहास नक्सलियों के कब्जे में सकुशल बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना के बाद से जवान के परिजन खासे चिंतित और परेशान हैं।
Read More:
नक्सलियों के कब्जे में जवान, बेटी की भावुक अपील- नक्सली अंकल! प्लीज़ मेरे पापा को छोड़ दो… पत्नी ने PM मोदी से लगाई गुहार, अभिनंदन की तरह मेरे पति को भी वापस ले आईए https://t.co/4N9YOw3rz2
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 6, 2021
हमले से एक दिन पहले हुई बात
इधर, जवान की पत्नी मीनू मनहास का रो रो कर बुरा हाल है। मीनू ने बताया कि उसकी अपने पति से शुक्रवार को बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह अभी ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं और शनिवार को लौटकर कॉल करेंगे। शनिवार को टीवी पर मुठभेड़ की खबर देखने के बाद पूरा परिवार उनकी कुशलता को लेकर परेशान है।
अपने पति के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिलने के बाद मीनू मनहास ने पीएम नरेंद्र मोदी से रिहाई की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम से अपील करते हुए कहा कि, ‘मेरे पति को सुरक्षित वापस ले आओ, जैसे अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाया था वैसे ही मेरे पति को भी वापस ला दो।’
आपको बता दें कि शनिवार को बीजापुर में हुए इस साल के सबसे बड़े नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हुए हैं। जबकि एक जवान मुठभेड़ के बाद से लापता हो गया था, जिसके नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिली है। इस मुठभेड़ में घायल 31 जवानों का इलाज चल रहा है।
Read More:
‘वंदे मातरम’ के नारे के साथ निकली सुभाष की अंतिम यात्रा… पूरा गांव गमगीन, शोक में बंद रहीं दुकानें https://t.co/HAeqUShPNv
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 5, 2021
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।